उत्‍तराखंड बोर्ड के व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं को देनी होगी मौखिक परीक्षा

0
181

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं को 10 फीसद वेटेज अंक पाने के लिए आनलाइन या आफलाइन मौखिक परीक्षा देनी होगी। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं को भी संस्थागत छात्र-छात्राओं की तरह परीक्षा नहीं देनी होगी। व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के लिए लिए भी संस्थागत की तर्ज पर मूल्यांकन का फार्मूला रखा गया है।

इसके आधार पर हाईस्कूल में जिन विषयों में 100 अंक के सैद्धांतिक परीक्षा होती है, उनमें नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के अंकों से 75 फीसद वेटेज और हाईस्कूल की मासिक, अद्र्ध वार्षिक, प्री बोर्ड या अन्य परीक्षा के अंकों का 25 फीसद वेटेज अंक दिया जाएगा। जिन विषयों में 80, 60, 40, 30 और 25 अंक सैद्धांतिक परीक्षा के लिए निर्धारित हैं, उसमें 75 फीसद अंक वेटेज के मिलेंगे। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए निर्धारित वेटेज के मुताबिक अंक देने को संबंधित विषय के अध्यापक आनलाइन या आफलाइन मौखिक परीक्षा कराएंगे। इसके आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसीतरह इंटर के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को सैद्धांतिक परीक्षा के लिए निर्धारित अंकों का 10 फीसद वेटेज देना तय किया गया है।

इंटर में सैद्धांतिक परीक्षा के लिए 10वीं की बोर्ड परीक्षा का 50 फीसद, 11वीं की वार्षिक परीक्षा में 40 फीसद और 12वीं की मासिक, अद्र्धवार्षिक, प्री बोर्ड या अन्य परीक्षा के 10 फीसद वेटेज अंक निर्धारित हैं। इन वेटेज अंक के लिए विद्यालय स्तर पर विषय अध्यापक आनलाइन या आफलाइन मौखिक परीक्षा कराएंगे।

LEAVE A REPLY