उत्‍तराखंड में अगले तीन दिन कई इलाकों में बारिश और ओलावूष्टि की संभावना

0
144

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का दौर जारी है। चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी के साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। जबकि, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछार पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन कई इलाकों में बारिश और ओलावूष्टि की आशंका है। जबकि, मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवा चल सकती है।

उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों का डेरा है। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में सुबह धूप खिलने के बाद शाम को मौसम बदल जा रहा है। रविवार को भी दोपहर बाद ज्यादातर इलाकों में बादल छा गए और चोटियों पर हिमपात हुआ। चमोली में देर शाम कई जगह ओले गिरे। जबकि, निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

कुमाऊं में अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल व बागेश्वर में मौसम सामान्य बना रहा। ऊधमसिंह नगर में बादल छाए रहे। पिथौरागढ़ में उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर———–अधिकतम—न्यूनतम
देहरादून———35.2———–21.7
उत्तरकाशी——30.0———-18.4
मसूरी————21.3———–13.4
टिहरी————24.0———–13.8
हरिद्वार———37.9———–21.0
जोशीमठ——–25.2———–11.0
पिथौरागढ़——-25.3———–13.6
अल्मोड़ा———30.0———–14.1
मुक्तेश्वर——–20.4———–12.7
नैनीताल———24.0———–15.3
यूएसनगर——-34.8———–21.3
चंपावत———26.3———–11.2

LEAVE A REPLY