देहरादून। राज्य मंत्रिमंडल ने अब वृद्धजनों और विधवा महिलाओं के साथ दिव्यांगजनों को भी राहत दी है। इन सबकी पेंशन में मासिक 300 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे पहले मंत्रिमंडल ने वृद्धावस्था व विधवा पेंशन में ही 200 रुपये की वृद्धि की थी।
मंत्रिमंडल ने अपने पिछले निर्णय में संशोधन किया। पहले वृद्धावस्था व विधवा पेंशन को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये किया गया था। इस फैसले में दिव्यांगों को शामिल नहीं किया गया था। अब मंत्रिमंडल ने यह खामी दुरुस्त करने के साथ ही सभी के लिए पेंशन राशि में 300 रुपये की वृद्धि भी कर दी।