उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना के 7127 नए मामले, 122 मरीजों की हुई मौत

0
129

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। गुरुवार को कोरोना के 7127 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 122 मरीजों की मौत हुई। वहीं, 5748 लोग स्‍वस्‍थ भी हुई है। एक्टिव केस की बात करें तो राज्‍य में अभी 78304 एक्टिव केस हैं। गौरतलब है कि बुधवार को निजी व सरकारी लैब में 34893 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें 27144 की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि 7749 की पॉजिटिव आई है। चिंता इस बात की है कि किसी भी जिले में सौ से कम मामले नहीं हैं। सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद में आए हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में सबसे अधिक मामले उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व अल्मोड़ा में हैं। नौ पहाड़ी जिलों में छह ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर बीस फीसद से ज्यादा है। 109 मरीजों की मौत कोरोना के लिहाज से सबसे बड़ी चिंता मौत का बढ़ता आंकड़ा है।

LEAVE A REPLY