उत्‍तराखंड में एमबीबीएस में प्रवेश की उम्मीद बाकी, नीट-यूजी काउंसिलिंग का मापअप राउंड आज से शुरू

0
51

देहरादून: राज्य के निजी व सरकारी मेडिकल कालेजों में अभी भी प्रवेश की गुंजाइश बाकी है। यहां अभी एमबीबीएस की 84 सीट बची हैं। इनमें 16 सीट राज्य कोटा व 68 आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की हैं।

वहीं, बीडीएस में राज्य कोटा की 52 और आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की 63 सीट रिक्त हैं। जिसके लिए मापअप राउंड आज से शुरू होने जा रहा है। साथ ही स्ट्रे वेकेंसी राउंड का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

जिन्हें सीट आवंटित नहीं हुई मापअप राउंड में हिस्सा ले सकते हैं
कुलसचिव डा. एमके पंत ने बताया कि प्रथम व द्वितीय चरण में पंजीकृत वह अभ्यर्थी, जिन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, मापअप राउंड में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने द्वितीय चरण में आवंटित सीट पर निर्धारित समय में प्रवेश नहीं लिया है, वह भी मापअप राउंड में हिस्सा ले सकते हैं। पर उन्हें धरोहर राशि दोबारा जमा करनी होगी।

वहीं, प्रथम व द्वितीय चरण में पंजीकरण न कराने वाले अभ्यर्थी भी मापअप राउंड व आगामी चरण में हिस्सा ले सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने स्टेट या आल इंडिया काउंसिलिंग में आवंटित सीट पर दाखिला ले लिया है, वह मापअप राउंड के लिए अर्ह नहीं हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि मापअप राउंड के लिए अभ्यर्थी को क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैकिंग के माध्यम से चार हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा।

जिन्होंने पूर्व के चरणों में पंजीकरण कराया था, उन्हें भी नए सिरे से पंजीकरण करना होगा। अभ्यर्थी को संपूर्ण रूप से आवेदन फार्म भरने के उपरांत उसका प्रिंट निकालकर अपने पास अनिवार्य रूप से रखना होगा।

भविष्य में किसी भी प्रकरण का निस्तारण इसी आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि सीटों का विकल्प चयन करने से पूर्व संबंधित कालेज का शुल्क, बांड संबंधी नियम, मान्यता की स्थिति आदि का विवरण जरूर देख लें।

कहां कितनी सीट

आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा

एमबीबीएस

  • श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइसेंज-19
  • हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस-12
  • गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय-37

बीडीएस

  • सीमा डेंटल कालेज एंड हास्पिटल-25
  • उत्तरांचल डेंटल कालेज-38

स्टेट कोटा

एमबीबीएस

  • हल्द्वानी मेडिकल कालेज-04
  • दून मेडिकल कालेज-03
  • अल्मोड़ा मेडिकल कालेज-01
  • श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज-04
  • हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस-02
  • गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय-02

बीडीएस

  • सीमा डेंटल कालेज-18
  • उत्तरांचल डेंटल कालेज-34

महत्वपूर्ण तिथियां

  • मापअप राउंड :
  • आनलाइन पंजीकरण, शुल्क जमा व विकल्प चुनने की प्रक्रिया-8 दिसंबर सुबह 9 बजे से दस दिसंबर शाम चार बजे तक
  • सीट आवंटन-12 दिसंबर (रात आठ बजे बाद)
  • प्रवेश की अंतिम तिथि-18 दिसंबर

स्ट्रे वेकेंसी राउंड

  • कालेजों के स्तर से रिक्त सीटों का विवरण-19 दिसंबर
  • अभ्यर्थियों की सूची कालेजों को प्रेषित-19 दिसंबर (दोपहर तीन बजे बाद)
  • प्रवेश की अंतिम तिथि-21 दिसंबर

LEAVE A REPLY