उत्‍तराखंड में कल से फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज

0
207

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। चंद रोज मौसम के सामान्य रहने के बाद मंगलवार से फिर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में मई की शुरुआत से ही मौसम रंग बदल रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और हिमपात के कई दौर होने से प्रदेशवासियों खासकर काश्तकारों को खासा नुकसान भी उठाना पड़ा है। मैदान में अंधड़ परेशानी का सबब बना हुआ है। हालांकि, रविवार को प्रदेश में मौसम सामान्य रहा। खासकर मैदानी इलाकों में चटख धूप खिली रही। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल नजर आए।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। मंगलवार शाम पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने से मौसम करवट बदल सकता है। इससे पहाड़ में भारी बारिश और मैदान में तेज हवा के ओलावृष्टि हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर——-अधिकतम–न्यूनतम

देहरादून——37.1—–18.2

मसूरी——–26.0——12.0

टिहरी——–25.8——11.8

उत्तरकाशी–29.5——13.0

हरिद्वार—–37.4——21.2

जोशीमठ—-24.4——11.3

पिथौरागढ़—28.8—–10.1

अल्मोड़ा—–30.2—–11.6

मुक्तेश्वर—-25.8—-10.2

नैनीताल—–21.6—-15.0

चंपावत——24.0—–09.1

यूएसनगर—38.5—-19.0

LEAVE A REPLY