उत्‍तराखंड में पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, निचले इलाकों में ओलावृष्टि; जानिए कैसा रहेगा आज मौमस

0
102

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। चार धाम समेत राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी से कुछ स्थानों पर मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी दो दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है।

देहरादून और आसपास के इलाकों में देर शाम मौसम का मिजाज बदला और बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगीं। देर रात अंधड़ और तेज बारिश ने दूनवासियों की नींद उड़ा दी। गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने से लोग सहमे रहे। इस दौरान शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई

LEAVE A REPLY