उत्‍तराखंड में बढ़ने लगा ओमिक्रोन का ग्राफ, 85 में हुई संक्रमण की पुष्टि; पहले भी आ चुके हैं आठ मामले

0
109

देहरादूनः उत्‍तराखंड में कोरेाना संक्रमण के साथ ही नए वैर‍िएंट ओमिक्रोन का ग्राफ भी बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। ओमिक्रोन के 85 नए मामले सामने आए हैं। राजकीय दून मेडिकल कालेज से मिली 159 सैंपल की रिपोर्ट में 85 सैंपल में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। यानी तकरीबन 54 मामले ओमिक्रोन के हैं।

बता दें कि इससे पहले भी राज्‍य में आठ मामले ओमिक्रोन के आ चुके हैं। अबतक कुल ओमिक्रोन के 93 मामले हो चुके हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही चिंता भी बढ़ने लगी है। ऐसे में अब नए वैंरिएंट ओमिक्रोन के चढ़ते ग्राफ ने और मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के तीन लाख 67 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एक्टिव केस भी 15 हजार के करीब पहुंचने वाले हैं।

LEAVE A REPLY