देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना महामारी को थामने के तमाम प्रयासों के बीच एक अच्छी खबर आई है। राज्य में एक दिन में रिकवर हुए मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7005 एक दिन में ठीक हुए मरीजों की यह अब तक सर्वाधिक संख्या है। पिछले 12 दिन में राज्य में 53894 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
राज्य में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। बुधवार को निजी व सरकारी लैब में 34893 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें 27144 की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि 7749 की पॉजिटिव आई है। चिंता इस बात की है कि किसी भी जिले में सौ से कम मामले नहीं हैं। सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद में आए हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में सबसे अधिक मामले उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व अल्मोड़ा में हैं। नौ पहाड़ी जिलों में छह ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर बीस फीसद से ज्यादा है। 109 मरीजों की मौत कोरोना के लिहाज से सबसे बड़ी चिंता मौत का बढ़ता आंकड़ा है।