उत्‍तराखंड में 18-44 आयु वर्ग का फिर शुरू होगा टीकाकरण

0
221

देहरादून। राज्य में 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण फिर शुरू होने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को वैक्सीन की 1.19 लाख खुराक राज्य को मिल जाएंगी। वैक्सीन खत्म होने के कारण सरकारी केंद्रों पर 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण ठप पड़ा हुआ है, जबकि 45 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण चल रहा है। 18-44 आयुवर्ग में अभी सिर्फ निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण हो रहा था। इसे लेकर सवाल भी उठने लगे थे। यह कहा जा रहा था कि जब निजी अस्पतालों को वैक्सीन मिल रही है, तो सरकार को क्यों नहीं।

45 से अधिक वालों की पर्याप्त वैक्सीन

45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के लिए राज्य के पास पर्याप्त मात्र में वैक्सीन है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ टीकाकरण की समीक्षा बैठक में राज्य ने 45 से अधिक उम्र की वैक्सीन 18-44 आयु वर्ग को भी लगाने की बात उठाई थी। मंत्रालय ने टीकों का इस्तेमाल करने का फैसला राज्य को अपने स्तर पर लेने की बात कही थी। ऐसे में 45 से अधिक आयुवर्ग की वैक्सीन अब 18-44 आयु के व्यक्तियों को भी लगाई जाएगी।

ग्लोबल टेंडर में कंपनियों का इंतजार

सरकार ने ग्लोबल टेंडर का समय बढ़ा दिया है। क्योंकि पिछले टेंडर में किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि राज्य ने कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक के लिए ग्लोबल टेंडर किया था। अभी किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। यदि कोई कंपनी नहीं आती, तो व्यक्तिगत एक-एक कंपनी से संपर्क किया जाएगा।

LEAVE A REPLY