उत्‍तराखंड में 45 साल से अधिक के व्यक्तियों के टीकाकरण की चाल सुस्त

0
160

देहरादून। कोरोना वायरस को हराने में सबसे बड़ा हथियार मानी जा रही वैक्सीन की लगातार कमी बनी हुई है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीन का स्टॉक सीमित होने के कारण प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है।

शुक्रवार को प्रदेश में 30,456 आम नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिनमें 20,728, 18-44 वर्ष के लोग हैं। ऐसे में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में केवल 9728 व्यक्तियों को ही वैक्सीन लग पाई है। इसका कारण ये है कि वैक्सीन की कमी के कारण सिर्फ कुछ प्रमुख केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि ज्यादातर टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण बंद है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने बताया कि एकाध दिन में इस वर्ग के लिए भी टीके उपलब्ध हो जाएंगे। इसलिए किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार निरंतर केंद्र के संपर्क में है और जल्द वैक्सीन मिल जाएगी। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वैक्सीन की कम उपलब्धता की वजह से टीकाकरण में अड़चने आ रही हैं।

LEAVE A REPLY