उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 25 फीसदी तक और बढ़ोतरी हो सकती है। कैबिनेट की सब कमेटी ने मानदेय संशोधन पर सहमति दे दी है।कमेटी के अध्यक्ष काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि कमेटी अपनी सिफारिशें कैबिनेट में पेश करेगी। विधानसभा में हरक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री हेमंत रावत आदि को बुलाकर उनका पक्ष भी सुना गया। सूत्रों के अनुसार वित्त सचिव सौजन्या बढ़ोतरी के प्रस्ताव से सहमत नहीं थीं। इस मुद्दे पर उनकी उपनल कर्मियों से हल्की बहस भी हुई। उपनल कर्मचारियों को मानदेय को लेकर उपनल के एमडी ब्रिगेडियर (सेनि) पीपीएस पाहवा के लाए प्रस्ताव पर चार स्लैब पर प्रारंभिक सहमति बन गई। दूसरे प्रस्ताव के रूप में उपनल कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य पर चर्चा की गई। हरक ने बताया कि कमेटी ने सर्वसम्मति से कहा है कि किसी भी उपनल कर्मचारी को सेवा से हटाया नहीं जाएगा। जिन कार्मिकों को पूर्व में हटाया गया है, उनकी सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएंगी।
प्रस्ताव
श्रेणी वर्तमान इनहैंड प्रस्तावित इनहैंड
(कटौतियों के बाद) (कटौतियों के बाद)
अर्द्धकुशल 11,330 15,000
कुशल 12,516 19,000
उच्च कुशल 13,859 22,000
अधिकारी 35,610 40,000