उफतारा सम्मान से नवाजे गए पौड़ी के गढ़वाली फिल्मों के प्रशिद्ध निर्माता और निर्देशक गणेश विरान

0
208

जनपद पौड़ी के मशहूर गढ़वाली फिल्मों के निर्देशक व निर्माता गणेश विरान को उत्तराखंड टेलीविजन जगत का सबसे बड़े ख़िताबो में से एक उफतारा सम्मान से सम्मानित किया गया है।

उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन रेडियो एसोसिएशन के माध्यम से पिछले 12 सालों से यह अवार्ड ऐसे शख्सियतों को दिया जाता है जो प्रदेश में गढ़वाली फिल्म जगत में सराहनीय काम कर रहे है। गणेश वीरान ने बताया कि उन्हें बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि उनके कामों का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है।

उन्होंने कहा कि बड़ा अच्छा लगता है जब उनके जैसे लोगों को उनके बेहतरीन कामों के लिए इस तरह से सम्मान दिया जाए। उन्होंने उत्तराखंड के लोक कलाकारों से भी निवेदन किया है कि वे निस्वार्थ भाव से काम करते रहे। उन्होंने कहा कि उफतारा जैसी संस्थाएं ऐसे कलाकारों पर निगरानी बनाए हुए हैं और समय आने पर उन्हें भी ऐसे ही उनके कामो के लिए सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कलाकारों से आव्हान किया कि वे शौक के बजाय व्यवसाय के रूप में इसे अपनाए। जिससे वे अच्छी आमदनी भी कर सकेंगे और अपने शौक भी पूरे कर सकेंगे। उन्होंने उफतारा का आभार प्रकट किया जिन्होंने उन्हें इस सम्मान से नवाजा। वीरान ने कहा कि उनका यह समान उत्तराखंड की समस्त लोक कलाकार और फिल्म कलाकारों के लिए है।

LEAVE A REPLY