उफनाया नाला लील गया जिंदगी, तेज बहाव को तो पार कर गई थी कार पर वापस खींच ले गई ‘मौत

0
131

राजधानी देहरादून में गुरुवार देर रात हुई बारिश ने एक युवक की जान ले ली। दोस्त के घर से पार्टी कर लौट रहे दो युवकों की कार बंजारावाला में उफनते नाले में बह गई। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचा लिया, जबकि दूसरा कार के साथ बह गया। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। शुक्रवार को युवक का शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर नदी में बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे एक नाले में कार बहने की सूचना मिली थी। इस पर पटेलनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई भुवन पुजारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पता चला कि कार में दो युवक सवार थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक युवक को तो नाले से निकाल लिया, लेकिन दूसरा कार के साथ ही बह गया। निकाले गए युवक की पहचान राहुल शर्मा (29) निवासी राजपुर के रूप में हुई। उसने कार के साथ बहने वाले साथी का नाम नमन प्रताप (30) पुत्र विजय लाल निवासी आमवाला तरला रायपुर बताया।

नमन की तलाश के लिए तुरंत एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। उसकी कार घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर दूर मिली जबकि काफी तलाश के बाद शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ ने करीब पांच किलोमीटर आगे दूधली गांव के पास सुसवा नदी में नमन का शव बरामद किया। पटेलनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसआई भुवन पुजारी ने बताया नमन के पिता ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों दोस्त एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। बृहस्पतिवार शाम को वह चानचक क्षेत्र में अपने दोस्त के घर पार्टी में आए थे। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY