उमंग ग्रुप: युवाओं में समाजसेवा का बीज बो रहीं देहरादून की 15 बेटियां, हर कोई देता है इनकी मिसाल

0
139

देहरादून। उमंग ग्रुप के जरिये शहर के युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहर की पंद्रह बेटियों के बनाए इस ग्रुप की हर कोई मिसाल देता है। हर जगह जरूरत पड़ने पर इस ग्रुप की सदस्य मदद के लिए पहुंचती हैं। कोराना काल में भी इस ग्रुप के सदस्यों ने लोगों तक मदद पहुंचाई। बेटियों को बिना किसी रोक-टोक के आने जाने की आजादी के लिए इस ग्रुप ने इसी साल बड़े स्तर स्कूटी रैली निकाली। अब अन्य युवाओं को भी समाजसेवा के लिए प्रेरित कर रही हैं। 18 से 30 आयुवर्ग की युवतियों ने उमंग ग्रुप बनाया है। यह ग्रुप अपने रचनात्मक विचारों के जरिये सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता अभियान चलाता है। इसके अलावा अपने साथ बड़ी संख्या में अन्य युवाओं को अभियानों में जुड़कर समाजसेवा के लिए प्रेरित करता है। खास बात यह है कि इस ग्रुप की सभी सदस्य पढ़ाई व नौकरी में व्यस्त होने के बावजूद सामाजिक कार्यों के लिए समय निकलती हैं।

कोई इंजीनियरिंग तो कोई एमबीए कर रही है। कुछ युवतियां नौकरी करती हैं। सामाजिक कार्यों केे प्रति इन युवतियों के रुझान को देखते हुए कई युवा भी अब स्वयं आगे आ रहे हैं।

इस ग्रुप के जरिये बेटियां अभी तक बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, साइबर क्राइम, बच्चों की शिक्षा जैसे विषय पर जागरूकता का काम कर चुकी हैं। इस ग्रुप में को-ऑर्डिनेटर भूमिका शर्मा, सलोनी, काजल, रुचिका, ऐश्वर्या, अनुष्का, राधिका, मल्लिका, परिणीता, निहारिका, अरुषी, इशिता, अन्वेषा, रीतिका, अदिति और प्रेरणा शामिल हैं। 

मैं बीजेएमसी कर रही हूं। पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्य करना मुझे संतुष्टि देता है। लड़कियों का ही ये ग्रुप बनाया गया। इसलिए मुझे और भी ज्यादा उत्साह मिलता है। अब तक हम साइबर क्राइम, गर्ल्स सेफ्टी, चाइल्ड एजुकेशन को लेकर जागरुकता अभियान चला चुके हैं। हम वरिष्ठ लोगों के अनुभवों और सुझावों को लेते हैं। जिसके बाद किसी भी आयोजन कर करते हैं। हमारा प्रयास है कि बड़ी संख्या में युवा हमारे साथ जुड़ें ताकि हम अपने शहर में कुछ नया कर सकें। 
– सलोनी, उपाध्यक्ष, उमंग

हमारे सामने कई ऐसे बड़े समाजसेवी हैं, जिन्होंने अपने सारा जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित किया है। हमारे पास भी अभी समय है कि हम उनसे कुछ सीख सकें। आने वाले समय में हम भी उनकी तरह समाज में अपना योगदान दे सकें। इसलिए इस ग्रुप के जरिये हम प्रयास कर रहे हैं। हमारी टीम आगे भी कुछ अच्छा करेगी, जोकि समाज के हित में होगा।
– काजल 

 

LEAVE A REPLY