रुद्रपुर: प्रीत विहार और रम्पुरा से हुई बाइक चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी की दोनों बाइक बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि 12 दिसंबर की रात चोरों ने रम्पुरा निवासी सुनील कुमार के घर के बाहर से बाइक चुरा ली थी। इससे पहले चोरों ने प्रीत विहार निवासी राजेंद्र के घर से बाइक चुराई थी। राजेंद्र स्वजनों के साथ विवाह समारोह में गए हुए थे। इसी बीच देर रात चोरों ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर बाइक चुरा ली थी। इन मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि शुक्रवार रात को रम्पुरा चौकी पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच सूचना मिली कि चोरी की बाइक से दो युवक प्रीत विहार रोड से होकर कहीं जा रहे हैं।
सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, एसआइ मनोज जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी और प्रकाश सिंह बिष्ट मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस को देख बाइक सवार दो युवक भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बरामद बाइक चोरी की होने की बात कबूल की। बताया कि उनका नाम रम्पुरा, वार्ड नंबर 21 निवासी अजय पुत्र जीवन रम्पुरा, वार्ड नंबर सात निवासी अंशु पुत्र बाबू राम बताया। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ब्लॉक रोड के पास झाड़ियों से चोरी की एक और बाइक बरामद की। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।