ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के कार्यकर्ता ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर क्षेत्रीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ पिछले 14 दिनों से आंदोलनरत हैं। आंदोलन के अंतिम दिन आज गुरुवार को आंदोलनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय के लिए कूच किया। इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी नेता कनक धनाई समेत 50 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया।
रायवाला नेपाली फार्म से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कूच करते हुए ऋषिकेश बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पहुंचे। जिसे देखते हुए पुलिस ने पशुलोक के समीप बैरिकेडिंग कर दी है। आईडीपीएल गोल चक्कर से आंदोलनकारी पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़े। जिन्हें पुलिस फोर्स ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका। इस दौरान उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनई ने आंदोलनकारियों को संबोधित भी किया। पुलिस ने बैरिकेडिं तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने वाले आंदोलनकारियों को रोका। सीओ ऋषिकेश डीसी ढोंडियाल ने बताया कि कनक धनाई समेत 50 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।