ऋषिकेशः गंगा का जल स्तर बढ़ने से टापू पर फंसे तीन लोगों को पुलिस ने निकाला

0
98

ऋषिकेश। गीता कुटीर घाट पर गंगा नदी तट के पास अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ने से तीन लोग फंस गए । रायवाला पुलिस ने जल पुलिस हरिद्वार के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों लोगों को सकुशल निकाल लिया।
थाना रायवाला प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि कंट्रोल रूम ऋषिकेश से थाने को सूचना दी गई थी कि गीता कुटीर घाट पर गंगा नदी तट के दूसरी ओर मध्य में अचानक गंगा नदी का जल स्तर बढ़ जाने से तीन लोग फंस गए हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर ताजबर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया।

तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला
साथ ही हरिद्वार जल पुलिस से समन्वय स्थापित कर पुलिस टीम को घटना स्थल रवाना हुई। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तीन साधु वेषधारी लोग घाट पर गए थे। उस समय जल स्तर कम था तो तीनों आगे तक चले गए।

इसके बाद गंगा का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे तीनों फंस गए। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम और हरिद्वार जल पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात साढ़े नौ बजे तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

टापू से निकाले गए लोगों की पहचान 25 वर्षीय शिव प्रिया नन्द पुत्र स्वामी स्वरूपानन्द निवासी ज्ञान लोक कॉलोनी हरिद्वार, 40 वर्षीय गीता प्रसाद पुत्र राजराय निवासी शांति कुंज हरिद्वार और 48 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र रघुवीर निवासी भूपतवाला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल पंकज तोमर, सुबोध नेगी, जल पुलिस से विजय प्रताप भंडारी, अमित पुरोहित, सन्नी कुमार और किशन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY