ऋषिकेश। कोरोना वायरस रोकथाम के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान मार्च से बंद पड़ी एम्स की ओपीडी को खोलने की तैयारी चल रही है। अब केंद्र सरकार ने अनलॉक एक जारी कर दिया है। एम्स प्रशासन भी ओपीडी सुविधा शुरू करने पर विचार कर रहा है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो इसी माह अंतिम सप्ताह में एम्स अस्पताल में जनरल ओपीडी सेवाएं फिर सुचारू हो जाएगी।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में 24 मार्च को लॉकडाउन घोषित किया था। इसके मद्देनजर एम्स ऋषिकेश में वाह्य रोगी विभाग (जनरल ओपीडी) सेवाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। इस बीच संस्थान में गंभीर रोगियों के लिए ट्रॉमा व इमरजेंसी सेवाएं, टेलीमेडिसीन, वर्चुअल ओपीडी व कोविड स्क्रींिनंग ओपीडी आदि सेवाएं सुचारु हैं।
एम्स प्रशासन अब सामान्य मरीजों के लिए शीघ्र ही जनरल ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एम्स के डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स) प्रो. यूबी मिश्रा का कहना है कि इसके लिए सभी विभागों से जुड़े विशेषज्ञों से आवश्यक विचार विमर्श कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 15 दिनों में जनरल ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की बैठने के स्थान, मरीजों और तीमारदारों के लिए उचित व्यवस्था के साथ सेनिटाइजर, मास्क आदि सभी जरूरी इंतजामात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनरल ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
कर्मियों को दिया बचाव संबंधी प्रशिक्षण
राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) टीम ने ढालवाला मुनिकीरेती क्षेत्र में क्वारंटइन सेंटर में तैनात पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड, अध्यापक व प्रवासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और आरोग्य सेतु से संबंधित जानकारियां दी।
एसडीआरएफ के उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि ढालवाला मुनिकीरेती क्षेत्र में क्वांटाइन सेंटर में लगे 44 डयूटी कर्मियों को सही तरीके से मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने संबंधी जानकारी दी गयी। टीम ने उन्हें कार्य करने के दौरान मुंह को न छूने, किसी भी स्थान पर न छींकने व थूकने के लिए जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि घरों में जाकर कमरे में अपने जूते चप्पल न ले जाएं, कपड़ों को साफ करे या धूप में सुखाएं, अपने मोबाइल, पर्स, गाड़ी की चाबी को सही तरीके से सेनिटाइज करें। साथ ही ठंडी चीज खाने से बचें, योगा करते रहे, इम्युनिटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वच्छ खाना खाने, घर मे ताजा या गर्म पानी ही पीने की अपील की गई। इस दौरान टीम में सुमित नेगी, सुमित तोमर, रविन्द्र, दीपक बवाड़ी आदि मौजूद थे।
कोरोना वॉरियर्स को उपलब्ध कराए फेस मास्क
पूर्णानंद इंटर कालेज मुनिकीरेती के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने 200 हस्तनिर्मित फेस मास्क कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों के लिए भेंट किए। एनएसएस प्रभारी चन्द्र मोहन सिंह रौथान ने टीम के साथ मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी को यह मास्क प्रदान किये। इस अवसर पर नवीन बडोनी, राजूलाल व वीरेन्द्र डोटियाल आदि उपस्थित रहे।