ऋषिकेश एम्स में खुला प्रदेश का पहला पीएनबी डिजिटल बैंक, मिलेंगी बैंकिंग की तमाम सुविधाएं

0
139

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पंजाब नेशनल बैंक के पहले डिजिटल बैंक (ईज आउटलेट) खुल गया है। बिना कर्मचारी के संचालित होने वाले  डिजिटल बैंक में सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डिजिटल बैंक राजकीय और साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी 24 घंटे काम करेगा। शुक्रवार को एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत और पीएनबी देहरादून के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक पीएनबी ईज आउटलेट का शुभारंभ किया। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि संस्थान में स्थापित पीएनबी के डिजिटल बैंक का लाभ मरीजों, तीमारदारों के साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा।पीएनबी के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने कहा कि कोरोना काल ने हमें डिजिटिलाइजेशन का महत्व समझाया है। लिहाजा पीएनबी का डिजिटल बैंक कोरोना काल के बीच बड़ी पहल है। लोग भीड़भाड़ से बचते हुए बैंकिंग सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

LEAVE A REPLY