ऋषिकेश एम्स में 419 आउटसोर्स नर्सेज की सेवाएं खत्म करने की नोटिस को लेकर हंगामा, प्रशासन अलर्ट

0
122

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में आउटसोर्स पर कार्यरत 419 नर्सिंग आफिसर्स की सेवाएं 31 अगस्त तक समाप्त किए जाने संबंधी नोटिस के बाद परिसर में तीसरे दिन भी हंगामा बरकरार है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत यहां निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहुंचे हैं।

प्रशासन की ओर से डायरेक्टर आफिस के सभी रास्तों पर सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। आउटसोर्स नर्सेज ने काम करना बंद कर दिया है। वार्ड के भीतर ड्यूटी को लेकर परेशानी बढ़ गई है।

आउटसोर्स नर्सेज की सेवाएं 31 अगस्त को समाप्त
आउटसोर्स एजेंसी प्रिंसिपल सिक्योरिटी की ओर से 419 नर्सिंग आफिसर्स की सेवा 31 अगस्त से समाप्त किए जाने संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया था। दो अगस्त से प्रभावित कर्मचारी निदेशक कार्यालय और एम्स कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे हैं।

एम्स पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत
एम्स प्रशासन की परेशानी इस बात को लेकर भी है कि शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत यहां पहुंचे हैं, उनकी एवं प्रशासन के साथ बैठक है। शनिवार की सुबह प्रभावित कर्मचारी कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के आवास और उनके कार्यालय पहुंचने वाले रास्ते पर आ धमके। एम्स प्रशासन को कोतवाली पुलिस से मदद लेनी पड़ी। यहां पुलिस फोर्स के अतिरिक्त एम्स के सुरक्षाकर्मियों की अलग से तैनाती की गई है।

जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात
निदेशक कार्यालय में जाने वाले सभी रास्तों पर बिना अनुमति प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए। 419 आउटसोर्स नर्सेज के काम ना करने के कारण एम्स के भीतर ओपीडी और आईपीडी सेवाएं भी प्रभावित हुई है।

एम्स प्रशासन फिलहाल बीएससी नर्सिंग के सीनियर स्टूडेंट की ड्यूटी लगाकर काम चला रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि पुलिस चौकी को अतिरिक्त फोड़ दिया गया है पुलिस मौके पर है।

LEAVE A REPLY