ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल में मलवा आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्स में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में शिवपुरी व गूलर के बीच रेल परियोजना की एडिट सुरंग का निर्माण एलएनटी कंपनी कर रही है।
मंगलवार को कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने शिवपुरी पुलिस चौकी को सूचना दी कि एडिट-2 के भीतर काम करते समय अचानक मलबा आने से सुरंग में काम कर रहा एक मजदूर जगदीप तोमर (43 वर्ष) पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी ग्राम कलाथा, बढ़ाना, तहसील पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश दब गया। कंपनी की रेस्क्यू टीम ने तत्काल उसे बाहर निकाला। उसकी रीड की हड्डी तथा दाहिने कंधे में गंभीर चोट आई थी, जिसे एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान जगदीप तोमर ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक का भाई बलदेव सिंह भी उसके साथ ही काम करता था। मृतक के अन्य स्वजन को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।