ऋषिकेश। सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने 99.60 अंक हासिल किए हैं। उसे 500 में से 498 अंक प्राप्त हुए हैं। छात्रा राशि अरोड़ा 12 वीं की परीक्षा में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहती है। वह भविष्य में पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर बनना चाहती है।
राशि के पिता प्रवीण अरोड़ा तिलक रोड ऋषिकेश में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते है। मां रितु अरोड़ा ग्रहणी है। परिवार में उसकी बड़ी बहन कृतिका डीएसबी विद्यालय में 12वीं की छात्रा है। राशि ने दसवीं की परीक्षा में जो सफलता का मुकाम हासिल किया है उसके लिए वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय देती है। राशि पूरे दिन में छह घंटा पढ़ाई करती थी। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय नहीं जा पाई। आनलाइन पढ़ाई की।
बड़ी बात यह है कि उसने ना ही कोई कोचिंग ली ना ही कोई ट्यूशन। पढ़ाई के अतिरिक्त वह अपनी मां का काम में भी हल्का-फुल्का हाथ बटाती थी। राशि ने बताया कि वह 12 वीं कक्षा में और मेहनत करेगी। वहा कला वर्ग के जरिए अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखेगी। वह चाहती है कि वह अंग्रेजी या फिर अर्थशास्त्र में पीएचडी करें और प्रोफेसर बन कर देश की सेवा करें।