ऋषिकेश के युवा पर्वतारोही शिवम ने माछाधार चोटी का किया आरोहण

0
158

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के युवा पर्वतारोही शिवम मिश्रा ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले के माछाधार चोटी (15,840 फीट) का सफल आरोहण किया है।

ऋषिकेश के मायाकुंड निवासी शिवम मिश्रा वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर से बीए टूरिज्म तृतीय वर्ष के छात्र हैं। शिवम पर्वतारोहण के अलावा स्कीइंग के भी खिलाड़ी हैं। शिवम ने वर्ष 2019 में निम उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह गुलमर्ग कश्मीर में भी स्कीइंग कर चुके हैं। निम की ओर से दिए जाने वाले 28 दिवसीय एडवांस प्रशिक्षण में आइस क्राफ्ट, स्नो और रॉक क्राफ्ट के साथ शिखर आरोहण का प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं, प्रशिक्षणार्थियों को पर्वतारोहण अभियान की योजना एवं योजना क्रियान्वयन का अवसर दिया जाता है। शिवम मिश्रा ने 27 सदस्यीय दल के साथ इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया। शिवम मिश्रा ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) को फतह कर देश, राज्य वा क्षेत्र का नाम रोशन करना है।

LEAVE A REPLY