ऋषिकेश। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में टीकाकरण को बुधवार के रोज भी ब्रेक लगा, यहां वैक्सीन का स्टॉक मंगलवार को समाप्त हो गया था। बुधवार की सुबह 5:30 बजे से परेशान लोग राजकीय चिकित्सालय में आकर बैठ गए हैं। अभी तक उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। परेशान लोग चिकित्सालय प्रशासन को खरी खोटी सुना रहे हैं।
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में बीते बुधवार को 100 नागरिकों कोविशील्ड का टीका लगाया गया था। अधिकतर लोग को यह बताया गया था कि बुधवार तक वैक्सीन आने की उम्मीद है। टीकाकरण की उम्मीद और जल्दी नंबर आने की उम्मीद में श्यामपुर देहात क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग सुबह 5:30 बजे ही चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में पहुंच गए। 8:00 बजे तक यहां करीब 200 लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे हैं। इन सभी को कोविशील्ड का टीका लगवाना है। यहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। चिकित्सालय प्रशासन ने दो लाइन का संदेश लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है। मौके पर समझाने के लिए हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव दो बार पहुंचे हैं, मगर स्थानीय नागरिक किसे जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर आकर बात करने के लिए कह रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि हमें पोर्टल से लगातार टीकाकरण के लिए संदेश आ रहे हैं। संदेश के आधार पर ही हम लोग यहां आ रहे हैं। अधिकतर लोग को दूसरी डोज लगनी है। हेल्थ सुपरवाइजर भी वैक्सीन कब आएगी यह बताने की स्थिति में नहीं है।