ऋषिकेश: 17 अगस्त की देर रात भूस्खलन के चलते बंद हुआ ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है, जबकि ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग अभी भी अटाली गंगा तथा तोता घाटी के पास बंद है।
बड़ी संख्या में फंसे यात्री
यह दोनों मार्ग देर रात तेज वर्षा के बाद मलबा आने से बंद हो गए थे, जिससे दोनों मार्गों पर अलग-अलग स्थान पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए थे। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर औणी बैंड, बगड़धार तथा नागणी के पास आए मालवा को हटाकर यहां यातायात सुचारु कर दिया गया है, जबकि ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के समीप बंद मार्ग को खोला गया है।
अटाली गंगा के पास मार्ग पर बड़ी मात्रा में मलबा
व्यासी के निकट अटाली गंगा के पास अभी भी मार्ग पर बड़ी मात्रा में मलबा जमा है। वहीं इस मार्ग पर तोता घाटी के पास भी भूस्खलन के कारण देर रात मार्ग बंद हो गया था, जिसे अभी नहीं खोला जा सका। इसके बीच सैकड़ों यात्री अपने वाहनों के साथ अभी भी फंसे हुए हैं।