ऋषिकेश में अज्ञात बीमारी से मरे 80 सूअर, नीला पड़ रहा शरीर, बरेली आइवीआरआइ भेजा गया सैंपल

0
65

ऋषिकेश। ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में पालतू सूअर के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते रोज तक 70 सूअर की मौत हो गई थी। बुधवार को इनकी संख्या 80 तक पहुंच गई। वहीं सूअरों की मौत से हड़कंप मच गया है। पशुपालन विभाग की ओर से पोस्टमार्टम किए गए सूअर ओर जीवित सूअर के ब्लड सिरम व स्वेब का सैंपल लिया गया है, जिसे इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीटयूट बरेली भेजा गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह बीमारी प्रतीत हो रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा यह कौन सी बीमारी है।

कुछ दिनों से लगातार सूअरों की हो रही मौत
तहसील ऋषिकेश क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सूअरों की लगातार मौत हो रही है। मंगलवार तक 70 सूअर मृत अवस्था में रेलवे स्टेशन मालगोदाम , मानवेंद्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, आइडीपीएल क्षेत्र से बरामद किए गए थे। नगर आयुक्त गिरीश चंद्र गुणवंत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा था। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देहरादून को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने इस मामले में परियोजना निदेशक पशुपालन विभाग को पत्र लिखकर सैंपल जांच के लिए कहा था।

जीवित सूअर के ब्लड सिरम और स्वेब का सैंपल लिया गया
इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी ऋषिकेश डा. अमित कुमार वर्मा ने बताया कि एक सूअर का पोस्टमार्टम किया गया है। उसके शरीर से सैंपल प्राप्त कर सुरक्षित रखा गया है। जीवित सूअर के ब्लड सिरम और स्वेब का सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिटयूट बरेली भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि किस बीमारी से सूअर की मौत हो रही है।

सूअर के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध
अमित कुमार वर्मा ने बताया कि मरने वाले सूअर का शरीर नीला पड़ रहा है। इस तरह की शिकायत देहरादून और पौड़ी जनपद के कुछ क्षेत्रों में देखन को मिली है। बीमारी का पता लगने के बाद सूअर के टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। उधर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जब तक सूअर में होने वाली इस बीमारी का पता नहीं चल जाता तब तक तहसील क्षेत्र में सूअर के मांस की बिक्रि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां आठ दुकानों को अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है।

LEAVE A REPLY