ऋषिकेश में आरएसएस कार्यालय में बायोडाटा और डिग्री लेकर धमके कांग्रेस कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन

0
86

ऋषिकेश। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में भाई भतीजावाद तथा पैसे लेकर रिश्तेदारों तथा चहेतों को नौकरी देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी डिग्रियां और बायोडाटा लेकर संघ कार्यालय पहुंचे थे, कार्यालय बंद होने के कारण वह कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर लौट आए।

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी (UKSSSC) में पेपर लीक तथा विधानसभा में बैकडोर भर्ती का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष इन मुद्दों को लेकर लगातार हमलावर है।

गुरुवार को ऋषिकेश के कांग्रेस कार्यकर्त्ता बनखंडी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय कार्यालय मे जा धमके। कार्यकर्त्‍ता अपना बायोडाटा तथा शैक्षिक डिग्रियां लेकर गए थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि उत्तराखंड में जितनी भी सरकारी भर्तियां आ रही है उनमें आम युवा को नहीं, बल्कि सरकार के मंत्री, नेताओं तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को नौकरी दी जा रही है।

उन्होंने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper leak case) में हुई गिरफ्तारियों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संबंध पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने रिश्तेदारों, आरएसएस कार्यकर्ताओं तथा चहेतों को रेवड़ी की तरह लोग नौकरियां बांटने का काम किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब इस सरकार में भाई, भतीजे और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को ही नौकरी दी जानी है तो सरकार भर्तियां निकालकर युवाओं को झूठे सपने क्यों दिखा रही है। क्यों ना सरकार के प्रतिनिधि और आरएसएस के पदाधिकारी इन युवाओं को अपना भाई भतीजा बनाकर आरएसएस के कार्यालय से नौकरियां दे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इन भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में विवेक तिवारी, अभिनव मलिक, जितेंद्र पाल पाटी, गौरव राणा, गोरव राणा, प्रिंस सक्सेना, जगजीत सिंह जग्गी, एकांत गोयल, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY