ऋषिकेश में कोरोना के चार मामले आने के बाद शिवा एन्क्लेव सील

0
226

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया। अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि ऊधमसिंहनगर में पिछले करीब 26 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आया था। इसके चलते सरकार जल्द ही जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में शामिल करने वाली थी।

 
– ऋषिकेश में कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद बुधवार को एक और कॉलोनी शिवा एन्क्लेव को सील कर दिया है। एम्स में कोविड 19 वार्ड से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों और यहां भर्ती  256 मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस ने एम्स के डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ की ठहराने के लिए करीब 10 होटलों और धर्मशालाओं का अधिग्रहण कर लिया है। एम्स में तीन दिन के भीतर चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तीर्थनगरी का माहौल एकदम से बदल गया है। सड़कों का सन्नाटा बता रहा है कि अब जाकर लोग कोरोना की हकीकत से वाकिफ हो रहे हैं।

– रुड़की के ग्राम नगला इमरती में एक महिला जो कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी, उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस गांव को क्लस्टर कनटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे और आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। 

LEAVE A REPLY