ऋषिकेश में गंगा में नहाने गया आश्रम का गार्ड डूबा

0
98

ऋषिकेश / रुड़की : मुनिकीरेती के अंतर्गत स्वामीनारायण घाट पर मंगलवार की सुबह आश्रम में गार्ड की नौकरी करने वाला एक व्यक्ति नहाते वक्त गंगा में डूब गया। जिसका कोई पता नहीं चल पाया। आपदा प्रबंधन दल और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। वहीं रुड़की में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।

ऋषिकेश में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी नारायण घाट पर मंगलवार की सुबह स्वामीनारायण आश्रम में गार्ड की नौकरी करने वाला प्रवीणभाई (60 वर्ष) पुत्र मधुर भाई मूल निवासी आदर्श नगर सोसायटी, कपोदरा, सूरत सिटी, गुजरात प्रतिदिन गंगा में नहाने के लिए जाता था। मंगलवार की सुबह भी करीब 7:30 बजे वह गंगा में नहा रहा था।

इस दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोग ने सहायता के लिए हल्ला मचाया। आपदा प्रबंधन दल मुनिकीरेती की टीम मौके पर पहुंची। ढाल वाला चौकी से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि डूबे हुए व्यक्ति की गंगा में तलाश की जा रही है। वर्तमान में गंगा में जलस्तर थोड़ा बड़ा हुआ है। अब तक डूबे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY