देहरादून। ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय में एंटीजन टेस्ट कराने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सुरेंद्र सिंह पोखरिया (54 वर्ष) पुत्र सोनी सिंह निवासी भट्टोंवाला गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे राजकीय चिकित्सालय में अपना कोविड एंटीजन जांच कराने आए थे। चिकित्सालय की लैब में जांच केंद्र में उन्होंने अपनी जांच कराई। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। जिस पर उन्हें हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक संभवत हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के स्वजन चिकित्सालय पहुंच गए हैं।
गोली लगने से घायल हुए छात्र ने दून अस्पताल में तोड़ा...
गोली लगने से घायल बीएससी के छात्र शशिशेखर यादव की पांच दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। शशिशेखर को गोली खेल-खेल में उसके...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...