ऋषिकेश में रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में म्यूजिक बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने छापा मार की ये कार्रवाई

0
97

ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित सभी होटल-रेस्टोरेंट को दो दिन पहले पुलिस ने साफ हिदायत दे दी थी कि रात दस बजे बाद कहीं भी म्यूजिक सिस्टम नहीं बजेगा। पुलिस की टीम ने बीती रात अचानक कार्रवाई कर चार लोग का चालान किया है और म्यूजिक सिस्टम कब्जे में ले लिया।

दरअसल, मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दो दिन पहले सभी होटल रेस्टोरेंट संचालकों को अवगत करा दिया गया था कि नहीं रात दस बजे के बाद कहीं भी म्यूजिक सिस्टम नहीं बजेगा। सोमवार की रात 11 बजे चौकी तपोवन पर सूचना प्राप्त हुई कि हैश टैग होस्टल तपोवन में कुछ लोग तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर शोर कर रहे है।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी तपोवन सतेन्द्र भंडारी टीम सहित मौके पर पहुचे। यहां चार लोग संचालक हैश टैग हास्टल तपोवन उदित नारायण सिंह पुत्र विजय नारायण सिंह निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, आशीष पुत्र हर्ष पति निवासी गंगा नगर ऋषिकेश, विकास कुमार पुत्र रविंद्र कुमार शर्मा निवासी फरीदाबाद हरियाणा, चिरंजीव दुबे पुत्र किशोर दुबे निवासी बडोदरा गुजरात म्यूजिक बजाकर शोर करते हुये मिले। चौकी प्रभारी ने चारो लोग का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर उनके म्यूजिक इस्ट्र्यूमेंट जब्त कर लिए गए।

LEAVE A REPLY