ऋषिकेश। भद्रकाली से मुनिकीरेती तपोवन को जोड़ने वाले खारा स्रोत चैक पर मंगलवार की सुबह रोड़ी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। सुबह के वक्त आस पास कोई व्यक्ति और वाहन ना होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। चालक ने वाहन से कूदकर स्वयं को बचाया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के देहरादून खंड के द्वारा भद्रकाली चैक का नव निर्माण किया गया है। इस चैक को तेज मोड में परिवर्तित किया गया है। यहां ना ही अवरोधक और ना ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। 10 दिन के भीतर यहां तीन दुर्घटना हो चुकी है।
मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे भद्रकाली से मुनिकीरेती की ओर आ रहा एक रोड़ी से भरा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। डंपर ने वहां रखें बैरिकेट को टक्कर मारी। डंपर के पलटने से सड़क पर रोड़ी फैल गई। चालक ने वाहन से कूदकर स्वयं को बचाया और वहां से कहीं चला गया। सूचना पाकर मुनिकीरेती थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। डंपर मालिक हरिद्वार का रहने वाला है। जिसे सूचित किया गया है।
बीते छह नवंबर की सुबह इसी स्थान से कुछ दूरी पर एक रेत से भरा डंपर डिवाइडर को तोड़कर नदी की और मकान के ऊपर गिर गया था। दीपावली की रात यहीं पर सोनीपत हरियाणा से केदारनाथ दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। इसमें सवार चार यात्री घायल हुए थे। निरंतर हादसों को बुलावा दे रहे हैं चैक को लेकर कार्यदाई संस्था के अधिकारी उदासीन बने हैं। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है। दुर्घटना टालने के लिए यहां कुछ ना कुछ इंतजाम कराए जाएंगे।