ऋषिकेश में शाम चार बजे तक खुलेंगी दुकांने

0
440

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए नगर की दुकानों को सुबह सात से शाम चार बजे तक खोलने का ही फैसला लिया है। इसके लिए व्यापार मंडल ने अपनी 45 यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और सात जून तक शाम चार बजे तक ही दुकान खुली रखने का निर्णय लिया।

नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तीर्थनगरी में प्रवासियों के आने से यह संख्या बढ़ी है। इससे स्थानीय लोगों सहित व्यापार जगत से जुड़े परिवारों को भी संक्रमित होने का भय बना हुआ है। इसी क्रम में व्यापार मंडल ने अपनी 45 यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।

इस पर सभी पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से शाम चार बजे तक ही अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन बैठक में ऋषिकेश बैग एसोसिएशन, फुटवियर एसोसिएशन, ऑप्टिकल एसो., कॉस्मेटिक एसोसिएशन, स्पोर्ट्स यूनियन, कैमिकल एसो., साइकिल एसोसिएशन, कार एक्ससीरिज एसो., घाट रोड एसोसिएशन, मेन बाजार एसोसिएशन, देहरादून रोड एसोसिएशन, परचून व्यापार मंडल, बर्तन एसोसिएशन, प्रॉपर्टी डेवलपर्स एंड बिल्डर एसोसिएशन, फुटकर फल सब्जी मंडी, ज्वैलर्स एसोसिएशन, पेंट व सेनेट्री हार्डवेयर एसोसिएशन, पेपर एंड स्टेशनरी विक्रेता संघ आदि यूनियन शामिल रही।

डोईवाला में भी चार बजे तक ही खुलेगा बाजार
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए डोईवाला व्यापार मंडल ने बाजार सुबह सात से चार बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। बाजार को अपराहन चार बजे तक खोलने के लिए प्रचार भी किया गया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रमेश वासन ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए व्यापारियों ने आपसी सहमति बनाकर दुकानों को सुबह सात से अपराहन चार बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बताया कि नगर व्यापार मंडल ने सहमति बनाकर ही यह निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY