ऋषिकेश : ऋषिकेश हरिद्वार मुख्य मार्ग पर आइडीपीएल के समीप सोमवार की सुबह एक दांत वाला गजराज सड़क पर टहलता नजर आया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर यातायात निरंतर चलता रहा। वहीं आसपास के वाहन चालकों ने जब काफी हार्न बजाया तो वह रास्ता देते हुए जंगल की ओर निकल गया।
दुर्गा मंदिर आईडीपीएल मुख्य मार्ग के समीप नजर आया हाथी
वीरभद्र, अमित ग्राम, मालवीय नगर, मनसा देवी और गुमानीवाला क्षेत्र में आजकल एक दांत वाला नर हाथी निरंतर आमद कर रहा है। सोमवार की सुबह करीब सात बजे यह हाथी दुर्गा मंदिर आईडीपीएल मुख्य मार्ग के समीप नजर आया।
हाथी परेशान नजर आया
श्यामपुर की दिशा में सड़क के किनारे यह हाथी निरंतर आगे बढ़ता रहा। इसके बगल से कई दुपहिया वाहन होकर गुजर गए। कई वाहन चालक इसके पीछे चलते हुए उसकी फोटो ले रहे थे। वाहनों की तेज आवाज और हार्न बजाने से सड़क पर मदमस्त होकर घूम रहा हाथी परेशान हो गया।
मालवीय नगर के समीप एक मार्बल की दुकान के बगल में प्रवेश करने के बाद यह हाथी एक मकान के गेट से होता हुआ खेतों की ओर निकल गया।
निरंतर क्षेत्र में नजर आ रहा है यह नर हाथी
क्षेत्र के वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने बताया कि पिछले कुछ दिन से यह नर हाथी निरंतर क्षेत्र में नजर आ रहा है। लेकिन उजाले में सड़क पर यह पहली बार नजर आया।
अमित ग्राम गली नंबर 31 में दो दिन पूर्व इस हाथी ने प्रकाश भट्ट की दीवार तोड़ दी थी। क्षेत्र के पार्षद वीरेंद्र रमोला ने बताया कि रात के वक्त अक्सर यह हाथी आबादी में आ रहा है।
गुमानीवाला क्षेत्र भी इससे प्रभावित है। वहां के पार्षद विपिन पंत ने बताया कि वन विभाग को कई बार इस संबंध में सूचित किया गया है। विभाग से यहां गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।