ऋषिकेश में सप्‍ताहंत पर विद्यालय खोलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, शहरी विकास मंत्री ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

0
144

ऋषिकेश : तीर्थनगरी ऋषिकेश में सप्‍ताहंत विद्यालय खोलने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्‍तराखंड के शहरी विकास मत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस बाबत निर्देश दिए हैं।

स्कूल बंद रखने को लेकर असमंजस की स्थिति

उत्‍तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर विद्यालय बंद रखने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद न होने पर विभागीय कारवाई की जाए।

काबीना मंत्री अग्रवाल ने दूरभाष पर हुई वार्ता में मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती को निर्देशित करते हुए कहा कि बीते दो शनिवार को स्कूल बंद रखने को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिली है।

आदेश की अवहेलना मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए

ऐसा पाया गया है कि सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहे, जबकि निजी विद्यालय शनिवार को खुले पाए गए। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व निजी क्षेत्र के पब्लिक विद्यालय ( प्राथमिक व माध्यमिक) को बंद रखा जाए।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि सरकारी या गैर सरकारी शिक्षण संस्थान शनिवार को खोले पाए जाते हैं तो आदेश की अवहेलना मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए।

एक पखवाड़ा पूर्व मंत्री ने दिए थे आदेश

बता दें कि चार धाम यात्रा पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी है। ऐसे में सप्ताहंत शनिवार व रविवार को ऋषिकेश क्षेत्र में भारी जाम लग रहा है। जिसके चलते 10 मिनट का रास्ता तय करने में करीब एक घंटे से ऊपर का वक्त लग रहा है।

इसी संदर्भ में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने एक पखवाड़ा पूर्व ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित सभी विद्यालयों को शनिवार को बंद रखने के आदेश दिए थे।

LEAVE A REPLY