देहरादून। ऋषिकेश में बुधवार से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज हो गया है। एक से सात मार्च तक चलने वाले योग महोत्सव में देश के विख्यात योग संस्थानों-ईशा उंडेशन, शिवानंद योग स्कूल, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम आर्ट आॅफ लिविंग, कैवल्यधाम, राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान आदि के योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षक भाग लेंगे। योग के बाद आर्ट आॅफ लिविंग की तरफ से एक ध्यान सत्र का आयोजन भी किया गया। इसके बाद दिन भर योग महोत्सव में कई सत्र होंगे।
विशिष्ट योगाचार्यों में पद्मश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूषण और पद्मश्री रजनीकांत महोत्सव में शामिल होंगे। निगम के जनसंपर्क अधिकारी केके जोशी ने बताया कि महोत्सव में देश से करीब 600 साधक प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा विदेशी साधक भी होंगे। साधक योगाचार्यों के सानिध्य में योग, आरोग्य, स्वास्थ्य, वेलनेस की बारीकियां सीखेंगे। साधकों के लिए चिकित्सीय परामर्श और नाड़ी परीक्षण सत्र भी किए जाएंगे।