ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित टीकाकरण महा अभियान के तहत शुरू के पांच दिन तेजी आने के बाद दो दिन से ऋषिकेश में 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए टीकाकरण का कार्य पूरी तरह से बंद है। वैक्सीन स्टॉक ना आने से यह स्थिति पैदा हुई है। रविवार को कई लोग इन केंद्रों से बैरंग वापस लौटे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सात जून को पूरे देश में 21 जून से 18 प्लस आयु सीमा वर्ग के नागरिकों के लिए टीकाकरण महा अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। ऋषिकेश में टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाई गई। कुल पांच टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था। शुरू के पांच दिन यहां अभियान सुचारू रूप से जारी रहा। नागरिकों में भी अभियान को लेकर काफी उत्साह नजर आया था।
शुक्रवार की शाम एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में टीकाकरण केंद्रों के लिए वैक्सीन का स्टाक समाप्त हो गया। शनिवार को भी यहां 18 प्लस का टीकाकरण नहीं हो पाया।
सिर्फ 40 प्लस 146 नागरिकों को टीके लगे। रविवार को सभी आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्य ठप रहा। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से बात की गई है। जैसे ही वैक्सिन उपलब्ध होगी टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।