ऋषिकेश। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में 45 प्लस आयु वाले व्यक्तियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण रविवार को टीकाकरण केंद्र सूना पड़ा रहा। जबकि 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए अलग से बने टीकाकरण केंद्र में नौ बजे से पहले ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। यहां वैक्सीन का पर्याप्त कोटा उपलब्ध है और युवा उत्साह के साथ टीकाकरण करवा रहे हैं।
राजकीय चिकित्सालय में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। बीते बुधवार सुबह वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया था। अगले दो दिन यहां टीकाकरण कार्य बाधित रहा। शनिवार को 110 डोज जहां उपलब्ध हुई और एक घंटे के भीतर टीकाकरण पूर्ण भी हो गया। उसके बाद से लेकर रविवार की सुबह तक इस टीकाकरण केंद्र पर सन्नाटा पसरा है। इसके अलावा 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए देहरादून रोड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अलग से टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
यहां सुबह आठ बजे से ही युवा लाइन में खड़े हो गए। नौ बजे तक टीकाकरण कक्ष से विद्यालय के मुख्य द्वार तक लंबी लाइन लग गई। आधे घंटे बाद यहां टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। बड़ी संख्या में युवा उत्साह पूर्वक टीकाकरण में शामिल हो रहे हैं। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग के लिए जिला मुख्यालय से 1500 डोज प्राप्त हुई है। 45 प्लस आयु वालों के लिए अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।