ऋषिकेश में 92 लाख रुपये की पथ प्रकाश योजना जनता को समर्पित

0
101

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर आइडीपीएल गेट से श्यामपुर हाट बाजार तक डिवाइडर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से 92 लाख रुपये की लागत से निर्मित पथ प्रकाश व्यवस्था का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पथ प्रकाश व्यवस्था की जगमगाहट से स्थानीय नागरिकों एवं बाहर से आने वाले सैलानियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

शुक्रवार को हरिद्वार मार्ग पर लोकार्पण समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि एमडीडीए के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण के साथ-साथ पथ प्रकाश व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा है कि हरिद्वार रोड पर चारधाम यात्रा की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं एवं योग नगरी ऋषिकेश की तरफ प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। इससे मोटर मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था का होना अति आवश्यक था। उन्होंने कहा कि जिस शानदार तरीके से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने यह लाइट आधुनिक तकनीकी से लगाई गई है यह अपने आप में अभूतपूर्व है। अग्रवाल ने कहा है कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जनता की समस्या का समाधान करना होता है और इस ओर वह निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्ग सभी क्षेत्रों में दुरुस्त हो चुके हैं, जहां दुरुस्त होने की संभावना है वह कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा।

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की चकाचौंध से हर व्यक्ति परिचित होगा, जिससे ऋषिकेश की अच्छी छवि बाहर से आने वाले सैलानियों के मन में भी जाएगी। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा विकास के मापदंड पर खरी उतर रही है और आज आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो चुकी है।

इस अवसर पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, राम रतन रतूड़ी, सदानंद भट्ट, रतन सिंह बिष्ट, किशन नेगी, नरेंद्र रावत, राजवीर रावत, रवि शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, कमला नेगी, निर्मला उनियाल, रमेश चंद शर्मा, लक्ष्मी गुरुंग, रामेश्वर चंद्रियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY