देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने संगठन में बदलाव के बाद अब चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ऋषिकेश में तीन से पांच अगस्त तक तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर में उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया प्रभारी एस लेटफ्लेंगे और मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि शिविर तीन अगस्त से शुरू होगा। पहले दिन सभी कमेटियों से फीडबैक और आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली जाएगी। दूसरे दिन सभी फ्रंटल संगठन और जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक होगी। तीसरे दिन कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी।
उन्होंने बताया कि विचार मंथन शिविर में चुनाव घोषणा पत्र के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दों एवं अभियान, प्रस्तावित यात्राएं एवं सभाओं और चुनाव की तैयारी के लिए व्यक्तिगत कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा व सुझाव लिए जाएंगे। सभी कमेटियों के सदस्य अपने प्रस्ताव कोर कमेटी के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। स्कूल खोलने की तैयारियों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल। राज्य में सोमवार से स्कूल खोलने की सरकार की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार एक तरफ तीसरी लहर से आमजन को सचेत करने का काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूल खोलकर बच्चों को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलना जरूरी है लेकिन इसके लिए सरकार को पहले अपने तंत्र को मजबूत करना चाहिए, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न पड़े।