एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगों को लगेगी कोविड वैक्सीन

0
150

देहरादून। प्रदेश में एक अप्रैल से 45 साल व इससे अधिक आयु वाले सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्र ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

प्रदेश में अब तक लगभग पांच लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 1.19 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। 
केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

अभी तक एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही वैक्सीन लगवाई जा रही है। कोविड टीकाकरण का चौथा चरण एक अप्रैल से शुरू किया जाएगा। जिसमें 45 साल अधिक आयु वाले सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक लगभग पांच लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर भी शामिल हैं। जबकि 1.19 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। 

सभी लोगों को कोविड वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क लगाई जाएगी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां की जा चुकी है। 

कोविड वैक्सीन की पहली डोज

60 साल से अधिक आयु -276248
45 से 59 आयु वर्ग – 19058
स्वास्थ्य कर्मी – 106121
फ्रंट लाइन वर्कर -94259
कुल – 495686

1.19 लाख से अधिक को लगी दूसरी डोज

स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज – 68765
फ्रंट लाइन वर्करों – 50359
कुल – 119124

 

LEAVE A REPLY