देहरादून। आए दिन सब्जी मंडी पर बढ़ते कोरोना संक्रमित मामले बढ़ रहें हैं। जिसके कारण एक दिन फल और एक दिन सब्जी की मंडी चलाने पर विचार किया जा रहा है।
मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि एक दिन फल और एक दिन सब्जी की मंडी चलाने पर विचार किया जा रहा है।
उधर, कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर और दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ . एनएस खत्री ने बताया कि तीन आढ़ती के अलावा अस्पताल में पहले से भर्ती दो संदिग्ध, श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में उपचाररत रुद्रप्रयाग के एक युवा को भी कोरोना की पुष्टि के बाद दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह से देहरादून में आज अभी तक नौ कोरोना मरीज सामने आ गए हैं।
मन्नू गंज में भी मचा हड़कंप
जिन आढ़तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी दुकान शहर के व्यस्ततम मन्नू गंज में भी है। इससे हड़कंप मच हुआ है। इलाके में आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है।
चैखुटिया के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
वहीं दिल्ली से आए चैखुटिया के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिल्ली से आने के बद तीनों को कुमाऊं मंडल विकास निगम केएमवीएन मोहान में आइसोलेशन में रखा गया था। तीनों को आज अल्मोड़ा भेज दिया गया है।