देहरादून। स्मार्ट सिटी का मतलब यह है कि वहां की सुविधाओं का विकास स्मार्ट समाधान के साथ किया जा सके। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, स्मार्ट टॉयलेट, स्मार्ट स्कूल, वाटर एटीएम की सुविधाएं विकसित करने के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी ने दून में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी शुरू किया है। इस सेवा का एक माह पूरा होने पर कंपनी ने अब तक की स्थिति भी साझा की। अभी दून में पांच बसों का संचालन किया जा रहा है और अब तक इनमें 30 हजार, 111 यात्री सफर कर चुके हैं।
स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, अभी आइएसबीटी से राजपुर रोड रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है। सामान्य किराये में एसी बस की सुविधा उपलब्ध होने पर लोग इसकी तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। निकट भविष्य में यात्रियों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। दून में कुल 30 बसों का संचालन किया जाना है। बसों की उपलब्धता बढ़ने के साथ-साथ अन्य रूट पर भी संचालन शुरू किया जाएगा। आइएसबीटी से राजपुर रूट की ही बात करें तो हर 490 मीटर पर एक स्टॉपेज बनाया गया है। ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े। इस रूट पर कुल 32 स्टॉपेज बनाए गए हैं।
यह है स्मार्ट बस का किराया
पहले चार किमी, 10 रुपये
04 से 07 किमी, 15 रुपये
07 से 10 किमी, 20 रुपये
10 से 13 किमी, 25 रुपये
13 से 17 किमी, 30 रुपये
17 से 21 किमी, 35 रुपये
21 से 25 किमी, 40 रुपये
25 से 30 किमी, 45 रुपये
30 से 35 किमी, 50 रुपये
35 किमी से अधिक, 55 रुपये