विकासनगर। सेलाकुई में आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने कोविड कर्फ्यू में सभी को भरपेट भोजन कराने का अभियान शुरू किया है। इसकी पहल की है पार्टी के कार्यकत्र्ता अमित अग्रवाल ने। ‘एक रुपये में थाली, कोई पेट न रहे खाली’ स्लोग्न को चरितार्थ कर रहे कार्यकत्र्ताओं की इस पहल की प्रशंसा भी की जा रही है। आप कार्यकत्र्ताओं का कहना है कि सेलाकुई क्षेत्र में होटल, ढाबे बंद होने से यहां रहने वाले अनेकों मजदूर और आवाजाही करने वाले दूसरे क्षेत्रों के निवासियों को कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए बाजार खुलने तक उनका यह अभियान जारी रहेगा।
कोविड कर्फ्यू का असर सेलाकुई स्थित फार्मा कंपनियों को छोड़कर अन्य औद्योगिक इकाइयों पर भी व्यापक स्तर पर पड़ा है। बाजार बंद होने के कारण मांग कम हो जाने से इकाइयों में उत्पादन या तो ठप पड़ा है या फिर बेहद कम हो गया है। ऐसे में फैक्ट्री में दैनिक मजदूरी करने वाले अनेक श्रमिक भी बेरोजगार हुए हैं। उधर, बाजार बंद होने से होटल व ढाबों पर निर्भर रहने वाले श्रमिक, ट्रक चालक, परिचालक आदि के सामने भोजन का संकट भी गहराया हुआ है। आप नेता अमित अग्रवाल ने इस प्रकार की परिस्थितियों से जूझने वालों के लिए महज एक रुपये में थाली की व्यवस्था शुरू की है। उनका कहना है कि आप कार्यकत्र्ता बड़े पैमाने पर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास खाना बनाने का इंतजाम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग की सुविधा के लिए शुरू की गई किचन व्यवस्था से बेहतर लाभ होगा। शुक्रवार को रसोई का उद्घाटन आप नेता गुरमेल सिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर बबलू चौधरी, मनोज चौधरी, लक्ष्मीकांत गौतम, सुनील गौतम, अमरजीत प्रेमी, आनंदपाल, ललित गुप्ता, भव्य गर्ग, तुषार गर्ग आदि उपस्थित रहे।