एक साल का आतंक हुआ खत्म, खदरी खड़ग माफ में चौथा गुलदार भी हुआ पिंजरे में कैद

0
87

ऋषिकेश। ऋषिकेश की श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत खदरी खडग माफ में पिछले एक वर्षों से लोग गुलदार के आतंक से परेशान थे। यहां एक मादा गुलदार सहित तीन शावक देखे गए थे। पूर्व में मादा गुलदार और उसके दो शावक पिंजरे में कैद हो चुके हैं। बुधवार की सुबह एक अन्य शावक पिंजरे में कैद हो गया। शावक को यहां से मालसी डीअर पार्क देहरादून भेजा गया है।

न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के वीर चंद्र गढ़वाली नगर मोटा प्लाट में बुधवार की सुबह वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में एक शावक कैद हो गया। चार माह पूर्व एक मादा गुलदार और एक शावक पिंजरे में कैद हो चुके हैं। पिछले बुधवार को एक अन्य शावक पिंजरे में कैद हुआ था। वन विभाग ने यहां से पिंजरा नहीं हटाया था। बुधवार की सुबह पिंजरे में शावक कैद हो गया। सूचना पाकर रेंज अधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

रेंज अधिकारी ने बताया कि शावक को यहां से मालसी डियर पार्क देहरादून भेजा गया है। डोईवाला ब्लाक की बैठक में इस मामले को उठाने वाली क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष राणाकोटी, नवीन नेगी ने बताया कि वर्तमान में यह क्षेत्र पूरी तरह से गुलदार की दहशत से मुक्त हो गया है। यहां के कई लोग के घर और क्षेत्र पंचायत निधि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में एक मादा गुलदार और तीन शावक कई मर्तबा देखे गए थे। अब यह सभी पकड़े जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY