हल्द्वानी। लालकुआं से हावड़ा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का संचालन एक साल बाद फिर 16 मार्च से शुरू किया जा रहा है। मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। 16 अप्रैल से 25 जून तक हर शुक्रवार को हावड़ा से व 17 अप्रैल से 26 जून तक हर शनिवार को लालकुआं से इसका संचालन होगा। रामनगर-आगरा फोर्ट ट्रेन का संचालन भी 11 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार हावड़ा से सुबह सवा आठ बजे चलकर अगले दिन शनिवार को सुबह 6.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी। लालकुआं से यह प्रत्येक शनिवार को शाम सात बजकर 25 मिनट पर चलकर अगले दिन 18:25 पर हावड़ा पहुंचेगी।
रामनगर से आगरा फोर्ट के लिए 11 से चलेगी ट्रेन
रामनगर-आगरा फोर्ट ट्रेन का संचालन 11 अप्रैल से शुरू होगा। यह सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी। सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। ट्रेन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को रामनगर स्टेशन से शाम 7:50 बजे रवाना होगी और काशीपुर, बाजपुर, लालकुआं, पंतनगर, किच्छा, बहेड़ी, बरेली, बदायूं, हाथरस, मथुरा होते हुए सुबह 6:55 बजे आगरा पहुंचेगी। आगरा फोर्ट से यह 12 अपै्रल से शाम 8:40 बजे चलेगी और 13 को सुबह 7:20 पर रामनगर पहुंचेगी। रामनगर रेलवे स्टेशन मास्टर सचिन अग्रवाल ने बताया कि टे्रन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक समेत कुल 16 कोच हैं।