एक से नौंवीं तक की कक्षाएं शुरू, जानें- छात्रों को किन बातों का रखना होगा ध्यान

0
102

देहरादून। उत्तराखंड के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से नौवीं तक पढ़ाई के लिए आज से स्कूल खुल गए हैं। मंगला देवी इंटर कालेज समेत अन्य स्कूलों में बच्चों पहुंचने लगे हैं। काफी वक्त बाद स्कूलों में चहल-पहल देखने को मिली। विद्यालयों में पढ़ाई हाइब्रिड मोड में, यानी आफलाइन के साथ आनलाइन भी कराई जाएगी। बोर्डिंग विद्यालयों में आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षकों व अन्य कार्मिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का प्रमाणपत्र अथवा अधिकतम 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद ही उन्हें विद्यालय में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। हालांकि, विद्यालयों में प्रार्थना सभा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियों को स्थगित रखा गया है। इसके साथ ही अभी सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक से माध्यमिक तक सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया। विद्यालय बंद होने के चलते पहले एक से नौवीं तक छात्र-छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई चल रही थी। हालांकि, अब जब स्कूल खुल गए हैं तो बच्चे भी स्कूल पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि, इसके लिए किसी भी छात्र-छात्रा को विद्यालय आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

31 से शुरू हो गई थी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं

वहीं, इससे पहले 31 जनवरी से सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी विद्यालयों में 10वीं से लेकर 12वीं तक कक्षाओं में पढ़ाई शुरू की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY