देहरादून। मुंबई निवासी महिला द्वारा देहरादून के श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती अपने मरीज के बारे में किये गए ट्वीट को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। ट्वीट में अस्पताल की ओर से की जा रही पैसों के भुगतान के मामले का पुलिस कर्मियों ने वार्ता कर समाधान करा दिया।
मुम्बई में रहने वाली चाँदनी शर्मा द्वारा अपने ट्वीटर अकाउन्ट बताया कि उनके मरीज जो महन्त इन्द्रेश अस्पताल मे भर्ती है को पैसो के अभाव मे डिस्चार्ज नही किया जा रहा है ,। इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी पटेलनगर को जांच करने के आदेश पारित किए गए। कोतवाली प्रभारी पटेलनगर द्वारा चौकी प्रभारी महन्त इन्द्रेश अस्पताल उ0नि0 श्री पूर्णानन्द शर्मा को जांच हेतु आदेशित किया गया जिनके द्वारा श्रीमती चाँदनी शर्मा के भाई श्री करन शर्मा पुत्र श्री राजकुमार निवासी कैलाशपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून से जरिये दूरभाष से वार्ता की गई ,तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 19-4-2021 को उनके द्वारा अपने दादा जी श्री रामरत्न निवासी कैलाशपुर उपरोक्त को स्वास्थ खराब होने के कारण भर्ती महन्त इन्देरश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिनांक-21-04-2021 को उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा दिनांक- 04-05-21 को पुनः कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी तभी से वे आज तक इन्द्रेश अस्पताल मे उपचाराधीन थे। समय समय पर अस्पताल द्वारा उपचार पर व्यय राशी मांगी जाती रही तथा उनके द्वारा उक्त धनराशी जमा की जाती रही। दिनांक 13-05-2021 को डॉक्टरो द्वारा मेरे दादा जी को डिस्चार्ज कर दिया गया तथा 1,94000/- (एक लाख चौरानब्बे हजार) का बिल मुझे दे दिया गया ,जबकि मेरे द्वारा पूर्व मे ही उनके बतायेनुसार 1,44000/- (एक लाख चवालिस हजार रुपये) जमा कर दिये गये थे और उनेक द्वारा मुझसे जब-जब पैसे मांगे गये मेरे द्वारा जमा किये जाते रहे नियमानुसार 1,44000/- रूपये (एक लाख चवालिस हजार रुपये) का बिल बनता है मुझे और अधिक पैसो का बिल इनके द्वारा दिया गया है इस पर उ0नि0 श्री पूर्णानन्द शर्मा द्वारा स्वंय जाकर महन्त इन्द्रेश अस्पताल के मैनेजमेन्ट से वार्ता की गयी तथा समस्या का सामाधान करते हुए उसका निस्तारण कराया गया व पेशेन्ट श्री रामरत्न पुत्र स्व0 श्री राम खत्ता निवासी कैलाशपुर को सकुशल डिस्चार्ज कराकर उनके घर पर सकुशल भेजा गया ।जिस पर श्रीमती चाँदनी शर्मा व उनके परिवार जनों द्वारा देहरादून पुलिस का दिल से धन्यवाद किया गया ।