एटीएस में पहली बार महिला कमांडो दस्ता होगा तैनात

0
183

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर महिला कमांडो दस्ते को नरेंद्र सिंह नगर ट्रेनिंग सेंटर में किया जा रहा है तैयार ।।जल्द महाकुम्भ में पहली बार एटीएस में दिखेगा महिला कमांडो दस्ता ।।

धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था में महिला दस्ता तैनात रहेगा,,,, जी हां पहली बार महाकुंभ में महिला कमांडो दस्ते का गठन किया गया है उत्तराखंड पुलिस की अलग-अलग इकाइयों से चुनिंदा कॉन्स्टेबल से लेकर महिला सब इंस्पेक्टर तक 22 सदस्यों की टीम इस दस्ते में शामिल रहेगी महिला कमांडो दस्ते को प्रक्षिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर पुलिस ट्रेनिगं सेंटर में प्रशिक्षण की तैयारियां चल रही है ।।

महाकुम्भ एक महीने का होगा यानी 1 अप्रेल से 30 अप्रेल तक आयोजित होने वाले महाकुम्भ में महिला कमाण्डो दस्ते की तैनाती की जाएगी ख़ुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रवार 22 या 24 फरवरी के अंतर्गत गठित की गई पहली महिला कमांडो दस्ते को हरी झंडी देंगे ।।

उत्तराखंड राज्य में एटीएस (एन्टी टेरेरिस्ट स्क्वाड) जैसी सुरक्षा विंग में महिला कमांडो दस्ते का गठन सुरक्षा को पुख़्ता करेगा ही साथ ही साथ उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण के तरफ बढ़ते कदम के रूप में भी इसको देखा जा सकता है और उत्तराखंड की महिलाओं की इससे निश्चित ही हौसलाअफजाही होगी वही अशोक कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों पर पहली बार एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में महिला कमांडो दस्ते को नरेंद्र सिंह नगर सेंटर में तैयार किया जा रहा है इसका सबसे बड़ा मकसद उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम के साथ-साथ राज्य के महत्वपूर्ण आयोजनों में महिला कमांडो फोर्स को भी आगे लाना है उन्होंने कहा कि पहली बार एटीएस विंग में महिला कमांडो दस्ते को तैयार किया जा रहा है नरेंद्र सिंह नगर पीटीसी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आगामी महाकुंभ के आयोजन में इस महिला कमांडो दस्ते की पहली बार तैनाती की जाएगी और इससे महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा ।।

पुरुषों की तर्ज पर महिलाएं भी अब एटीएस में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे एटीएस एक ऐसी सुरक्षा विंग है क्यों किसी भी महत्वपूर्ण आयोजनों में आतंकी गतिविधियों को नाकाम करने में और उनके इरादों को ध्वस्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है और आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम देती है ऐसे में अब पुरुषों की तर्ज पर महिला कमांडो दस्ता एटीएस में आतंकियों को नेस्तनाबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ।।

LEAVE A REPLY